सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

Monday, Mar 11, 2019 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 10+2 के लिए होने वाले कंबाइड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल है। 

एसएससी ने अभी पदों की संख्या के बारे में खुलासा नहीं किया है। परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर प्राप्त की जा सकती है। परीक्षा के लिए शुल्क 100 रुपए रखा गया है। महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विस मैन के लिए यह परीक्षा नि:शुल्क है। फॉर्म भरने के लिए आवेदक की आयु 1 अगस्त 2019 को 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। यह परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की संभावित तारीखों की बात करें तो टियर-1 एग्जाम 1 से 26 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं टियर-2 एग्जाम 29 सितम्बर को होगा। इस परीक्षा के आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है। अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1992 से 1 अगस्त 2001 के बीच हुआ हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो। बता दें एसएससी सीएचएसएल के आधार पर लोअर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, डाक सहायक/सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती करेगा।

pooja

Advertising