कोरोना वायरस के कारण इस राज्य में रद्द हुईं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, देखें डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्ली- कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इसी बीच ओडिशा सरकार  ने राज्य में 12वीं की बची हुईं परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। ओडिशा में 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन काउंसिल आफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीएचएसई द्वारा किया जाता है।

PunjabKesari

इस साल 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च शुरु होकर से 28 मार्च तक चली थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जा सका। ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसीलिए परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया है।

ऐसे मिलेंगे नंबर
12वीं की परीक्षाएं रद्द करने के अलावा ये भी बताया गया है कि इन परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को नंबर किस तरह मिलेंगे इसके लिए ओडिशा बोर्ड सीबीएसई की राह पर चलेगा। इसका ये मतलब हुआ कि ओडिशा बोर्ड असेस्मेंट के उसी तरीके को आधार बनाकर रिजल्ट घोषित करेगा, जिसे सीबीएसई ने आधार बनाने की बात कही है। 

ये है RULE
-जिन छात्रों ने तीन से अधिक पेपर दिए हैं उन्हें लंबित परीक्षाओं में तीन पेपर के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। 
-जिन छात्रों ने तीन पेपर दिए हैं, उन्हें दो सर्वश्रेष्ठ पेपर के आधार पर नंबर मिलेंगे। 
-जो स्टूडेंट्स अपने नंबरों से खुश नहीं होंगे और उनमें सुधार करना चाहते हैं, उन्हें इसका विकल्प दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News