Odisha 12th Result 2020- 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्‍ट घोषित, 70.21% स्टूडेंट्स हुए पास

Wednesday, Aug 12, 2020 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्ली- काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा के साइंस स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट आज 12 अगस्‍त को जारी कर दिया है। इस साल 12वीं साइंस स्ट्रीम में 70.21% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल ओडिशा में +2 परीक्षा में 98,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक होमपेज पर 12:30 बजे के बाद लाइव कर दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के चलते इस साल 12वीं की परीक्षाएं लागू देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो पाई थीं। इससे पहले परीक्षाएं स्‍थगित कर दी गई मगर बाद में बोर्ड ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया और बगैर परीक्षाएं आयोजित किए हुए ऐवरेज मार्किंग के आधार पर रिजल्‍ट जारी करने का फैसला किया। जो छात्र ऐवरेज मार्किंग से खुश नहीं हैं, उन्हें स्थिति में सुधार होने पर लंबित विषयों के लिए फिर से अपियर होने का अवसर दिया जाएगा। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising