UGC के आदेश के बाद क्राइस्ट विश्वविद्यालयों ने बदला नाम

Thursday, Nov 30, 2017 - 07:45 PM (IST)

नई दिल्ली: चंडीगढ़ स्थित पीईसी यूनिर्विसटी आफ टेक्नोलाजी और बेंगलूरू स्थित क्राइस्ट विश्वविद्यालय ने अपने नाम में बदलाव किया है। इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इन संस्थाओं को अपने नाम के साथ विश्वविद्यालय जोडऩे पर खिंचाई की थी जबकि उनका दर्जा ‘डीम्ड टू बी यूनिर्विसटी’ का है ।  

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अक्तूबर में 123 ऐसे उच्च शिक्षण संस्थाओं की  खिंचाई की थी जिनका दर्जा ‘डीम्ड टू बी यूनिर्विसटी’ का है लेकिन वे अपने नाम में विश्वविद्यालय जोड़ रहे थे। आयोग ने उनसे एक महीने के भीतर नाम में बदलाव करने का निर्देश दिया था। पीईसी यूनिर्विसटी आफ टेक्नोलाजी ने अपना पूर्व नाम पंजाब इंजीनियरिंग कालेज और क्राइस्ट यूनिर्विसटी ने ‘क्राइस्ट’ रखने का निर्णय किया है। 

Advertising