विदेशी छात्रों को पार्ट टाइम नौकरियां करने की मंजूरी देगा चीन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 10:49 AM (IST)

बीजिंगः चीन अपने विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले छात्रों को पार्ट टाइम नौकरियां करने की मंजूरी देगा। इस फैसले का मकसद चीन के उच्च शिक्षा तंत्र को ज्यादा आकर्षक बनाना है।  चीन के शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार कई बदलाव ला रही है जिनसे बीजिंग और शंघाई में पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर से बाहर पार्ट टाइम नौकरियां या इंटर्नशिप करने की मंजूरी होगी। यह मंजूरी उन्हें उनके शिक्षा संस्थानों और प्रवेश एवं निकास संबंधी प्रशासनिक अधिकारियों से स्वीकृति लेने के बाद मिलेगी। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक 2016 में चीन के स्कूलों एवं दूसरे शिक्षा संस्थानों में 205 देशों के 4.42 लाख से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इनमें से 11.07 प्रतिशत छात्रों को सरकार से छात्रवृत्ति मिली है।           


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News