चीन का पहला योग कॉलेज तरक्की की राह पर,खोलेगा 50 अन्य शाखाएं

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 02:49 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः युनान प्रांत में चीन का पहला योग कॉलेज, जिसे दो देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के हिस्से के रूप में स्थापित किया गया था, ने पूरे देश में 50 से अधिक शाखाएं खोलने की योजना बनाई है क्योंकि भारत के प्राचीन भौतिक और आध्यात्मिक अनुशासन की लोकप्रियता पूरे चीन में बढ़ रही है। इसकी सूचना राज्य मीडिया ने दी।

PunjabKesari

चीन-भारत योग कॉलेज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद 2015 में कुनमिंग में युनान मिंजु विश्वविद्यालय में खोला गया था। यह घोषणा तब हुई जब कॉलेजियम ने शनिवार को अपनी पहली शाखा लीजियांग शहर में युनान विश्वविद्यालय में खोली।


लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए चीन-भारत योग महाविद्यालय ने विभिन्न शहरों में अपने प्रशिक्षण का विस्तार करने का संकल्प लिया। चीन-भारत योग कॉलेज के डीन चेन लुयान ने समाचार एजैंसी के हवाले से कहा  कि योग शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में कुल 50 शाखाएं स्थापित की जाएंगी। बता दें कि भारत में 21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बहुत बड़ी संख्या में चीनी योग में हिस्सा लेते हैं। 

PunjabKesari
चेन ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, योग कार्यशाला और गैर-लाभकारी पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए लगभग 100 योग शिक्षण और प्रशिक्षण केंद्र भी बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं बीजिंग में भारतीय दूतावास के प्रभारी डिएफ़ेयर, एक्विन विमल ने चीन के युन्नान प्रांत के लिजियांग में भारत-चीन योग कॉलेज की नई शाखा के उद्घाटन में भाग लिया। भारतीय दूतावास के एक ट्वीट में कहा कि चीन में योग शिक्षा के प्रचार और मानकीकरण में कॉलेज की भूमिका सराहनीय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Related News