बच्चों के नाजुक कंधों से जल्द ही हटेगा बस्ते का बोझ

Tuesday, Mar 28, 2017 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली : हरियाणा सरकार आगामी स्कूल सत्र में राज्य के 50 स्कूलों में नई स्कीम शुरू करने का किया है जिसके जरिए छात्रों को बस्ते लेकर स्कूल नहीं आना होगा और उनकी किताबें स्कूल में ही सुरक्षित रखी जाएंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल एजूकेशन पीके दास ने कहा, 'अगर पायलट प्रॉजेक्ट में यह स्कीम सफल हो गई तो इसे पूरे राज्य के स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा।' जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूलों में तनाव रहित और खुशी का माहौल बनाए जाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि छात्रों का पढ़ाई तरफ रुझान बढ़ाया जा सके। बच्चों को सख्त सजा देना अमानवीय है और इसे सहन नहीं किया जाएगा। दास ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से शनिवार के दिन को राज्य के स्कूलों को 'बस्ता मुक्त' कर दिया गया था जिसकी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने तारीफ की थी। उन्होंने कहा, 'ऐसे कार्यक्रमों से न केवल छात्रों और शिक्षकों के बीच संबंध मजबूत बनेंगे बल्कि बच्चों के सीखने के लिए तनाव रहित माहौल बनाने में मदद भी मिलेगी।'

दरअसल, शिक्षकों को उन्होंने आग्रह किया है कि विभाग द्वारा लॉन्च की जा रही विभिन्न स्कीमों को ठीक तरह से लागू करें और स्कूल सत्र के शुरू होने पर स्कूलों में 'प्रवेश उत्सव' का भी आयोजन किया जाएगा। इतना ही नहीं दास ने बताया कि इसके अलावा इस साल अप्रैल को 'क्लास रेडीनेस प्रोग्राम' के तहत खेलों से जरिए छात्रों को खेलों के जरिए शिक्षित किया जाएगा।

Advertising