यहां जान हथेली पर रखकर स्कूल पहुंच रहे बच्चे

Tuesday, Aug 08, 2017 - 05:25 PM (IST)

मंडी: प्रदेश सरकार द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत में देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्र अभी भी विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए हैं।द्रंग विधानसभा क्षेत्र की कुफरी पंचायत के हरिजन बहुल लागधार गांव के होनहार जान हथेली में रखकर खड्ड पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार लागधार गांव के साथ चोरा नाला बरसात के मौसम में उफान पर होता है लेकिन प्रशासन व प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। स्थानीय निवासी व्यासदेव व चंद्र सिंह का कहना है कि चोरा नाला में बरसात के मौसम में हर वर्ष आर-पार जाना दूभर हो जाता है और बच्चों को कंधे पर उठाकर नाला क्रॉस करवाया जाता है।

उक्त गांव के 20 बच्चे कुफरी के लिए उक्त नाले से होकर जाते हैं लेकिन पुल न होने से स्कूल पहुंचना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। हालांकि लोगों ने नाले पर लकड़ी का अस्थायी पुल बनाया था लेकिन नाले में पानी का स्तर बढऩे से वह धराशायी हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार सहित स्थानीय विधायक व प्रशासन से गुहार लगाई है कि चोरा नाला पर जल्द पुल का निर्माण किया जाए। लोगों ने कहा है कि अगर पुल का जल्द निर्माण न किया गया तो प्रशासन सहित मंत्री एवं स्थानीय विधायक का घेराव करने को विवश होंगे।

Advertising