गर्मी की तपिश से झुलस रहा बचपन, पारा 38 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 10:56 AM (IST)

नादौन : हिमाचल प्रदेश के उपमंडल नादौन में ज्यों-ज्यों पारा चढ़ रहा है। आजकल गर्मी के शुरुआती दौर में सुबह से ही मौसम गर्म रहता है। तेज धूप के चलते गर्मी से विशेषकर स्कूलों व आंगनबाडिय़ों के बच्चे बेहद परेशान हो रहे हैं। स्कूलों व आंगनबाड़ियों में ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, वहां पर केवल टंकी का पानी या फिर घड़े का पानी ही उपलब्ध है। टंकी व घड़े का पानी भी गर्म हो जाता है तथा यह बच्चों की प्यास नहीं बुझा पाता है। कई स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पंखों से भी वंचित हैं, जिससे गर्मी की समस्या और बढ़ जाती है। गर्मी से परेशान बच्चों के अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए साफ व ठंडे पेयजल की व्यवस्था की जाए, साथ ही हवा के लिए पंखों का भी इंतजाम किया जाए। इस गर्मी के चलते क्षेत्र के जूस, कुल्फी व आईसक्रीम का व्यवसाय करने वालों की चांदी हो गई है तथा दुकानों में खूब ठंडे उत्पादों की बिक्री हो रही है। नादौन का पारा लगभग 34 डिग्री तक पहुंच गया है तथा ऐसे में लोगों का दोपहर को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News