स्कूल फीस निर्धारण पर परिचर्चा करेगा बाल संरक्षण आयोग

Saturday, Sep 08, 2018 - 03:51 PM (IST)

भोपालः मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा यहां 9 सितम्बर को स्कूल शिक्षा फीस निर्धारण विषय पर परिचर्चा आयोजित किया जागेगा। राज्य शासन द्वारा निर्धारित फीस एवं प्राईवेट और अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित फीस में विसंगतियों के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिये परिचर्चा में विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। 

परिचर्चा में नगर निगम शिक्षा समिति और जिला पंचायत शिक्षा समिति के सभापति जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक के अलावा राज्य शिक्षा केन्द्र और डी.पी.आई. के प्रतिनिधि, प्राईवेट यूनियन कमीशन और उच्च शिक्षा फीस रेग्यूलेशन समिति के चेयरमेन, विवेकानंद न्यास केन्द्र के प्रतिनिधि के साथ-साथ सुभाष स्कूल, डी.पी.एस स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल और बिलाबांग इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य एवं मीडिया विशेषज्ञ भाग लेंगे।  
 
 

Sonia Goswami

Advertising