छत्तीसगढ़ : पुलिस ने दूरदराज के 300 छात्रों के घूमने की व्यवस्था की

Tuesday, Aug 14, 2018 - 01:50 PM (IST)

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस की एक पहल के तहत दूर-दराज क्षेत्र के करीब 300 बच्चों को बस्तर जिले के पर्यटन स्थलों पर ले जाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।            

अधिकारी ने बताया कि इन 305 बच्चों में से कई ऐसे भी थे जो इससे पहले अपने गांवों से बाहर नहीं निकले थे। इन बच्चों को सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम‘मानव पुना बीजापुर (हमारा बदलता बीजापुर) के तहत यात्रा पर ले जाया गया।            


बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि यह यात्रा 11-12 अगस्त को हुई। इस यात्रा का मकसद इन बच्चों को आस-पास हो रहे बदलाव को दिखाना था ताकि वे इसके बाद अपने क्षेत्र में बदलाव के दूत बन सकें।  गर्ग ने बताया,‘’इन छात्रों ने पहले कभी ट्रेन, बड़े अस्पताल, सड़कें, मोबाइल फोन टॉवर, बिजली आपूर्ति लाइन नहीं देखा था।‘’      

pooja

Advertising