CGSOS 12th Result 2021: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 12वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक

Saturday, Jul 31, 2021 - 04:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल, रायपुर आज यानी कि 31 जुलाई को सीजीएसओएस परिणाम 2021 घोषित कर दिया है। ऐसे में जो छात्र अपने सीजीएसओएस कक्षा 12 के परिणाम 2021 की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे इसे आधिकारिक साइट-sos.cg.nic.in, cgsos.co.in पर देख सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।

इस बार परीक्षाएं घर से आयोजित की गईं। मार्च में COVID-19 की दूसरी लहर आने के चलते यह फैसला लिया गया था। बता दें कि, देश भर में इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद से ही सीबीएसई सहित अन्य राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया था। इसके बाद बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड को आधार बनाया गया था। अब इसके आधार पर ही नतीजों की घोषणा की जा रही है। 

Chhattisgarh Open School, CGSOS Result 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेक

  1. सबसे आधिकारिक साइटों- sos.cg.nic.in या cgsos.co.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर सीजीएसओएस कक्षा 12 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  3. नए पेज के खुलने पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  4. आपकी स्क्रीन पर सीजीएसओएस परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  5. इसे चेक कर लें या फिर डाउनलोड कर संभाल कर रख लें। 

rajesh kumar

Advertising