CG TET Admit Card 2020: एडमिट कार्ड जल्द होगें जारी, चेक करें एग्जाम शेड्यूल

Wednesday, Mar 11, 2020 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्ली: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, छत्तीसगढ़ की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 मार्च 2020 को जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते है।

CG TET परीक्षा 22 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली है। पेपर-1 और 2 में पास होने वाले उम्मीदवार राज्य में कक्षा 1 से 8वीं तक को पढ़ाने के लिए पात्र होंगे। छत्तीसगढ़ टीईटी 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 1 मार्च 2020 है।

एग्जाम शेड्यूल
परीक्षा की तारीख-22 मार्च 2020
एग्जाम में दो-पेपर-1 और पेपर-2 होंगे, जो दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। पहली शिफ्ट में Paper 1 होगा, जो सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12.00 तक चलेगा। पेपर-2, दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और 4.30 बजे तक चलेगा यानी दोनों एग्जाम में उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न
पेपर-1 और 2 150-150 अंकों का होगा। एग्जाम में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय, भाषा-1 (हिंदी), भाषा-2 (अंग्रेजी), गणित या विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन या सामाजिक अध्ययन या अन्य कोई विषयों से 30-30 अंकों के 30-30 सवाल पूछे जाएंगे, कुल 150 अंकों के 150 सवाल।

ऐसे करें चेक 
परीक्षा से जुडी जानकारी और एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किए जाएंगे।


 

Riya bawa

Advertising