जेईई मेंस 2020 यहां देखे परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

Wednesday, Mar 11, 2020 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, जेईई मेंस 2020 की परीक्षा 5 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक कराएगी। इसके बाद JEE एडवांस की परीक्षा होगी जिसमें वो ही परीक्षार्थी बैठेंगे जो JEE मेंस में क्वालिफाई हुए होंगे। इसी के चलते हम आपके लिए लेकर आए है परीक्षा संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन की अंतिम तिथि
परीक्षा का फार्म भरने की अंतिम तारीख 12 मार्च, 2020  है।

फॉर्म में सुधार की आखिरी तारीख
उम्मीदवार अपने  फॉर्म में सुधार 13-16 मार्च के बीच कर सकते है। 

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख
20 मार्च, 2020

JEE मेंस 2020 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां
-कंप्युटर बेस्ड टेस्ट- 5 अप्रैल 2020
-आंसर की और ओएमआर शीट- 21 अप्रैल, 2020
-आंसर की को चुनौती देने की तारीख- अप्रैल का आखिरी हफ्ता
- जेईई मेंस रिजल्ट- 30 अप्रैल, 2020
-ऑल इंडिया रेंक्स पर रिजल्ट के परिणाम की घोषणा- मई 2020

JEE एडवांस 2020 शेड्यूल
-एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज- 1 मई, 2020 
-एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 6 मई, 2020
-फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 7 मई, 2020
-एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 12 मई, 2020
-JEE एडवांस  परीक्षा की तारीख- 17 मई, 2020
-आंसर की रिलीज की तारीख- 27 मई, 2020

Riya bawa

Advertising