टॉप कंपनियों में जॉब पाने के लिए होनी चाहिए ये खूबियां

Saturday, Aug 11, 2018 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्ली : हर कोई चाहता है कि वह दुनिया की सबसे अच्छी कंपनी में जॉब करें। इसलिए वह ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने के लिए तैयार रहता है। ताकि अच्छी कंपनी में आसानी से जॉब पा सकें।प्रमुख कंपनियों जैसे नेटफ्लिक्स, गूगल या अमेजन जहां साल भर में 12,000 ओपन जॉब्स के लिए 50 लाख से ज्यादा रेज्यूमे आते हैं वहां जॉब के लिए सिर्फ स्किल्स और अनुभव पर निर्भर नहीं हुआ जा सकता। एेसे में अगर आप भी चाहते है कि आप आसानी से टॉप कंपनियों में जॉब पा सकें तो आपमें इन खूबियों का होना जरुरी है 

पैशन
किसी भी टॉप कपंनि में जॉब पाने के लिए आपमें काम के प्रति पैशन होना बहुत जरुरी है। इंटरव्यू में बताइए कि आप कंपनी के मिशन और वैल्यूज को समझते हैं। हायरिंग मैनेजर्स को बताइए कि आप जिंदा रहने के लिए काम नहीं करते, बल्कि काम के लिए जीवित हैं। खासतौर पर ऐसी कंपनी के लिए जिसका कोई मकसद हो

काम में तीव्रता
दूसरा गुण है काम में तीव्रता। टॉप कंपनियों को धीमे या शांत लोग पसंद नहीं हैं बल्कि वे उन्हें प्राथमिकता देती हैं जिनमें उन्हें पैशन दिखाई देता है। उदाहरण के तौर पर फेसबुक ऐसे लोग हायर करना चाहती है जो बोल्ड हों और तेजी से आगे बढ़ सकते हों। वेल्च की राय में टॉप रिक्रूटर्स को ऐसे उम्मीदवार पसंद हैं जो पूरी तरह आइडियाज और ऊर्जा से भरे हों। 

ह्यूमेनिटी
ज्यादातर नियोक्ताओं को उन उम्मीदवारों की तलाश है जिनके पास इंडस्ट्री का अनुभव है, लेकिन आपको यह दिखाना होगा कि आपको अपने कस्टमर्स, सहकर्मियों से भी प्रेम है। टॉप कंपनियां अपने उम्मीदवारों में दयालुता, सहानुभूति और विश्वसनीयता तलाशती हैं।

bharti

Advertising