21 साल बाद MBBS सिलेबस में बदलाव

Saturday, Nov 03, 2018 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्लीः 21 साल बाद देश के 62 डॉक्टरों की टीम ने एमबीबीएस (अंडर ग्रेजुएट) की पढ़ाई के लिए नया सिलेबस तैयार किया है। बदला गया सिलेबस अगले सत्र से लागू कर दिया जाएगा। सिलेबस में एमबीबीएस स्टूडेंट्स को हर स्पेशियलिटी की थोड़ी-थोड़ी पढ़ाई कराई जाएगी ताकि एमबीबीएस डॉक्टर का महत्व बढ़े और बिना पोस्ट ग्रेजुएशन किए भी शुरुआती दौर में हर बीमारी का इलाज कर सके।  इसमें पीजी के कुछ हिस्सों को जोड़ा गया है, ताकि एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद हर छात्र को हर बीमारी के बारे में शुरुआती नॉलेज हो और वह उसका इलाज कर सके। पहले वर्ष में ही थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा।

Sonia Goswami

Advertising