‘एमबीबीएस पाठ्यक्रम में होगा बदलाव’

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 09:52 AM (IST)

नई दिल्ली: डॉक्टरों के अंदर दया और सहानुभूति की भावना पैदा करने और सही ढंग से मरीजों से संवाद योग्य बनाने के मकसद से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नए बोर्ड ऑफ गवर्नर ने एमबीबीएस के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी दी है।

 2019-20 से शुरू होने वाले एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में नैतिकता और संचार पर भी एक कोर्स शामिल किया जाएगा। जिसकी स्टडी मेडिकल के अंडरग्रैजुएट छात्रों को करनी होगी। एथिक्स और कम्यूनिकेशन जैसे विषय डॉक्टरों के अंदर दया और सहानुभूति की भावना पैदा करने और सही ढंग से संवाद योग्य बनाने के मकसद से पढ़ाए जाएंगे। प्रशिक्षण के चरण से ही वह सीख पाएंगे कि मरीजों का इलाज करने के अलावा उनसे कैसे प्रभावी ढंग से बातचीत की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News