जॉब चेंज करना चाहते है तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली : कई बार हम जिस फील्ड में काम करते है वहां काम करते - करते बोर हो जाते है। इसलिए जॉब चेंज करने के बारे में सोचने लगते है या फिर किसी और इंडस्ट्री में हाथ आजमाना चाहते है। जॉब बदलने से पहले रेहजग्नेशन की प्रक्रिया में जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें होती हैं, जैसे आप में वह खास स्किल या टैलेंट है या नहीं। एक्सपर्ट की मानें तो इंडस्ट्री स्विच करने से पहले आपको अच्छी तरह सोच-विचार कर लेना चाहिए, क्योंकि यह आपके करियर का बहुत बड़ा फैसला होता है। यह फैसला लेने से पहले आपको देख लेना चाहिए कि आप जिस इंडस्ट्री में शिफ्ट करना चाहते हैं, वहां आप कितनी कुशलता से काम कर पाएंगे।

किसी भी एम्पलाई के लिए जॉब चेंज करने की बहुत-सी वजहें हो सकती हैं। हालांकि सबसे ज्यादा लोग बेहतर बॉस, जॉब की संतुष्टि, वर्क-लाइफ बैलेंस और अपने जुनून को पूरा करने की चाहत में जॉब स्विच करते हैं। ज्यादातर लोग अपने लिए करियर गोल सेट करके इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करते हैं। हालांकि थोड़े दिनों बाद ही उन्हें ऐसा लगता है कि वे गलत जॉब में आ गए हैं। ऐसे में उनके लिए इंडस्ट्री चेंज करके अपने करियर को सही दिशा देना बेहद जरूरी होता है। इसमें आपकी कार्यक्षमता व गुणवत्ता का पता लगता है और साथ ही एक प्रोफेशनल के तौर पर भी आपकी पर्सनैलिटी निखरती है। नई कम्पनी में कार्य भार सम्भालने से पूर्व हम कुछ महत्वपूर्ण बातों से आपको वर्तमान कम्पनी को छोडने से पूर्व ध्यान में अवश्य रखनी चाहिए।

क्षमताओं का करें मूल्यांकन
आप जब किसी दूसरी इंडस्ट्री में जाने का मन बना रहे हों, तो उससे पहले अपनी क्षमताओं और कौशल को एक बार जरूर परख लें। हालांकि आजकल कंपनियां भी अपने एंप्लॉइज के टैलंट को सामने लाने के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम चलाने लगी हैं। एंप्लॉइज को खुले माहौल में कोचिंग और ट्रेनिंग देकर उनका डिवेलपमेंट किया जा सकता है। साथ ही, वर्कशॉप में एंप्लॉइज को कुछ नया करने की छूट दी जाती है। जाहिर है कि इंडस्ट्री में जो लोग नए आते हैं, उनकी आंखों में कुछ नया और बेहतर कर दिखाने के सपने होते हैं। वे लोग इसकी खातिर रिस्क लेने को भी तैयार रहते हैं। ऐसे में जाहिर है कि जिस इंडस्ट्री में जिस इंसान की जरूरत होगी, वह वहीं पर तरक्की करता चला जाएगा। 

आप पर करता है निर्भर
कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग इंडस्ट्री चेंज करने से कतराते रहते हैं। उन्हें इस बात को लेकर डर सताता रहता है कि वे वहां बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे या नहीं। वे यह भी मानते हैं कि अगर आपके सीवी में बहुत सारी जॉब चेंज करने के बारे में लिखा है, तो उसका निगेटिव असर होगा। वैसे, अगर आप इंडस्ट्री चेंज करने के बारे सोच रहे हैं, तो इसका पॉजिटिव या निगेटिव होना आपके एक्पीरियंस, एप्टिट्यूड और ऐटिट्यूड पर निर्भर करता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर आप इंडस्ट्री शिफ्ट कर रहे हैं, तो आपके पास पिछली इंडस्ट्री में कुछ एक्सपीरियंस होना बेहद जरूरी है। दूसरी जगह जाकर भी आप कुछ साल के प्रोफेशनल एक्सपीरियंस के बाद ही जगह बना पाते हैं। 

डिग्री है जरूरी
यदि आप बड़े बदलाव के मूड में हैं, तो यही बेहतर होता है कि आप नई इंडस्ट्री के लिए जरूरी कोर्स या डिग्री हासिल कर लें। हालांकि अगर आपको उस इंडस्ट्री से मिलती-जुलती इंडस्ट्री में कुछ अनुभव है, तो आप सीधे भी स्विच कर सकते हैं। अगर आप अपनी पुरानी इंडस्ट्री से मिलती-जुलती नई इंडस्ट्री में स्विच करते हैं, तो न सिर्फ आप वहां जल्दी फिट हो जाते हैं, बल्कि आपको पुराने एक्सपीरियंस का फायदा भी मिलता है। कुछ मामलों में एचआर मैनेजर इंडस्ट्री चेंज को कैंडिडेट की एक्सपेरिमेंट करने की एबिलिटी और वर्सेटेलिटी के तौर पर देखते हैं। इसका मतलब कि वह आराम से काम करने की बजाय नए चैलेंज तलाशना चाहता है। हालांकि सबसे बड़ा चैलेंज सही तरीके से स्विच करना ही होता है। हालांकि इस सबके बावजूद भी जॉब चेंज करते समय दिल के साथ-साथ दिमाग से भी काम लेना बेहतर हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News