ड्रीम जॉब,कमाएं 45 हजार रुपए और अनेक सुविधाएं

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 09:18 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः चंडीगढ़ प्रशासन में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां 196 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पदों पर हो रही हैं। उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की है। 

पदों का विवरण-
पदों का नाम                  पदों की संख्या    वेतन
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक     196              45756 / - (प्रति माह)

शैक्षिक योग्यता-सीबीएसई द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी- पेपर- II) में प्रासंगिक शिक्षण विषय के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और वैकल्पिक शिक्षा के साथ बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री होनी तय है। साल एकीकृत BABEd। / बी.एससी.बी.एड. या सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी- पेपर- II) में संबंधित विषयों और पास के साथ समकक्ष पाठ्यक्रम होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (01.01.2019 को)
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की की गई है।

आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी 800 / -
एससी के लिए 400 / -
पीडब्ल्यूडी के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे करें शुल्क का भुगतान-
उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन मोड / चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 26 फरवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2019
शुल्क की भुगतान की अंतिम तिथि 27 मार्च 2019


ऐसे आवेदन करें-
इच्छुक उम्मीदवार चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट http://recruit.nitttrchd.ac.in के माध्यम से 26.02.2019 से 22.03.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी करने का स्थान: चंडीगढ़
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News