CGPSC 2018: राज्य सेवा परीक्षा का परिणाम जारी, जल्द करें चेक

Wednesday, Jan 22, 2020 - 10:42 AM (IST)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम और मेरिट सूची को जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि परिणाम 21 जनवरी 2020 को देर शाम जारी किए हैं।

ये हैं मेरिट सूची
सीजी राज्य सेवा परीक्षा के लिए मेरिट सूची में अनीता सोनी ने 955.5 अंक, श्रीकांत कोरम के 932.5 अंक और माहेश्वरी तिवारी के 929.5 अंक आए हैं। साक्षात्कार राउंड के लिए कुल 814 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और अब उनके अंक जारी कर दिए गए हैं।

प्रारंभिक परीक्षा फरवरी 2019 में आयोजित की गई थी और जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी, वे मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सके, जो जुलाई 2019 में आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक साक्षात्कार दौर आयोजित किया गया, उसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया गया।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट psc.cg.gov.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising