CGBSE: एक बार फिर 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

Friday, Apr 21, 2017 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परीक्षाओं का परीणाम घोषित कर दिया है। बता दें कि इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी है। दरअसल, धमतरी के चेतन अग्रवाल 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किए हैं. टॉप 10 की सूची में 27 छात्र-छात्राएं अपनी जग बनाने में सफल रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 5.6 प्रतिशत अधिक बच्चे पास किए हैं।  इस साल 62 प्रतिशत छात्राएं सफलता हासिल की हैं वहीं छात्रों का प्रतिशत 59 रहा.48955 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है वहीं द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण होने वालों की संख्यां 82412 हैं। थर्ड डिवीजन से 110752 और 1600 बच्चे ग्रेस नंबर के साथ पास किए हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परीक्षा परिणाम देखने के लिए इस वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर  परिणाम देख सकतें हैं। बताया जा रहा  है कि 2017 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं में 4 लाख 42 और 12वीं में 2 लाख 59 हजार 966 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल का गठन हुआ। सरकार ने 20 जुलाई 2001 को अधिसूचना जारी कर बोर्ड का गठन किया और 2002 से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को आयोजित करा रहा है।

Advertising