Cgbse 10th result 2019: 10वीं की टॉपर निशा पटेल बनना चाहती हैं डॉक्‍टर

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्ली: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से ली गई दसवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार 10वीं में 68.20 प्रतिशत और 12वीं में 78.43 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार 10वीं का पास प्रतिशत 1.45% बढ़ा है। बता दें कि 10 वीं में रायगढ़ की रहने वाली निशा पटेल ने 600 में से 596 अंक और परीक्षा में 99.33 फीसदी अंक प्राप्त किए है। इस परीक्षा में निशा पटेल ने टॉप किया है। निशा पटेल डॉक्‍टर बनना चाहती हैं।

बताया जा रहा है कि निशा पटेल एक छोटे किसान की बेटी है। निशा पटेल ने कहा, "मैंने क्‍लास की पढ़ाई पर ही फोकस किया, जिस दिन जो कुछ भी पढ़ाया जाता था, उसको उसी दिन पढ़ कर क्‍लीयर कर लेती थी।  अगर कोई परेशानी होती थी तो अगले दिन टीचर से पूछ लेती थी। अगर इन चीजों का ध्‍यान रखा जाए तो निश्‍चित तौर पर सफलता मिल सकेगी।"

PunjabKesari

वहीं 12वीं में 97.40 अंक हासिल कर योगेन्द्र वर्मा ने टॉप किया है। गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,61,177 पास हुए। इस बार स्टूडेंट्स 28 फीसदी फर्स्ट डिविजन पास हुए है। 36 फीसदी सेकेंड डिविजन पास हुए हैं। साढ़े 3 फीसदी थर्ड डिविजन में पास हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News