CGBSE 10th 12th Results 2020: कोरोना के कारण लगी मूल्‍यांकन प्रक्र‍िया पर रोक

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस और लॉकडाउन  के कारण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, की ओर से मूल्यांकन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। बता दें यह प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू होने वाली थी। लॉकडाउन की वजह से मूल्‍यांकन की प्रक्र‍िया टलने के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं के पर‍िणाम आने में देर लगेगी।  बोर्ड जल्द ही मूल्यांकन के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा करेगा। 

बोर्ड की ओर से शिक्षकों को घर से काम करने के लिए पूछा है और वर्क फ्रॉम होम करने वाले श‍िक्षकों को परीक्षा का पेपर चेक करने के कुछ व‍िशेष न‍िर्देश द‍िये हैं। इस साल परीक्षा के लिए दो लाख पचास हजार से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।  बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या सीमित कर दी थी। 
प‍िछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षार्थ‍ियों की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई है. प‍िछले साल 7.69 लाख उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में ह‍िस्‍सा ल‍िया था। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News