CGBSE Result 2020: 10वीं-12वीं के परिणाम कभी भी हो सकते हैं जारी, लिंक से करें चेक

Saturday, Jun 20, 2020 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम किसी भी समय जारी कर सकता है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें  कि कक्षा 10वीं के लिए लगभग 3.84 लाख छात्रों ने और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 2.66 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के परिणामों की घोषणा अगले हफ्ते तक की जा सकती है। इससे पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सीजीबीएसई (CGBSE) 18 जून को परिणामों की घोषणा कर देगा। आपको बता दें, कई अन्य बोर्ड की तरह छत्तीसगढ़ बोर्ड ने भी कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी थी।

गौरतलब है कि आंसरशीट की चेंकिंग 25 मई तक पूरी कर ली गई थी पिछले साल, कक्षा 12वीं के लिए कुल पास प्रतिशत 78.43 था, जबकि कक्षा 10वीं के लिए यह 68.2 प्रतिशत था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising