CGTET 2020: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, चेक करें डिटेल

Sunday, Feb 16, 2020 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से शिक्षक पत्रता परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किये जा चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। छत्तीसगढ़ टीईटी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 22 मार्च 2020 को दो सत्रों में किया जाएगा। 

ये हैं जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 14 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख - 1 मार्च 2020 (रात 11.59 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 13 मार्च 2020
परीक्षा की तारीख - 22 मार्च 2020

आवेदन शुल्क
एक परीक्षा के लिए
सामान्य वर्ग - 350 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग - 250 रुपये
अनुसूचित जाति / जनजाति / दिव्यांग - 200 रुपये

दोनों परीक्षाओं के लिए
सामान्य वर्ग - 600 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग - 400 रुपये
अनुसूचित जाति / जनजाति / दिव्यांग - 300 रुपये

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.inपर जाएं। 
होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशंस के टैब पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा। यहां टीईटी 2020 से संबंधित लिंक क्लिक करें।
दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें।

Riya bawa

Advertising