सिरैमिक टेक्नोलॉजी में बनाएं करियर, कमा सकते है अच्छी सैलरी
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली : ऐसा माना जाता है लगभग 3000 हजार वर्ष पूर्व ही चीन के निवासियों ने सिरैमिक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। उस समय इसका इस्तेमाल आमतौर पर कप तैयार करने के लिए किया जाता था। लेकिन इस क्षेत्र का आकार अब काफी बडा चुका है। आज कप और सजावटी सामानों से लेकर स्पार्र्क प्लग, ड्रेन पाइप, सिनेटरी वायर, स्पेस सटल और न जाने कितने उद्योगों में इसका इस्तेमाल होने लगा है। यदि आप सिरैमिक टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल कर लेते हैं, तो यहां आपके लिए ढेरों संभावनाएं हैं।
क्वालिफिकेशन और कोर्सेज
इस फील्ड में एंट्री के लिए बारहवीं साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ) से पास होना जरूरी है। देश के कई प्रमुख कॉलेज सिरैमिक टेक्नोलॉजी से जुडे बीई, बीटेक प्रोग्राम ऑफर कर रहे हैं। इसकी अवधि चार वर्ष की होती है। इसके बाद सिरैमिक में एमटेक और पीएचडी कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स में एंट्री रिटेन टेस्ट के आधार पर होती है।
क्या करते हैं सिरैमिक टेक्नोलॉजिस्ट
सिरैमिक प्रोडक्ट को तैयार करना वैज्ञानिक प्रक्रिया है। सिरैमिक टेक्नोलॉजिस्ट नई तकनीक की सहायात से नॉन-मैटेलिक और इनऑर्गनिक मैटेरियल्स का इस्तेमाल करते हुए उपयोगी और बेहद आकर्षक प्रोडक्ट तैयार करने में माहिर होते हैं। इतना ही नहीं, वे बालू और क्ले (चिकनी मिट्टी) का उपयोग बेसिक सिरैमिक मैटेरियल को तैयार करने के लिए करते हैं। इसमें केमिकल प्रॉसेस की मदद भी ली जाती है।
नौकरी की संभावनाएं
करियर काउंसलर कहते हैं कि इन दिनों कंज्यूमर गूड्स के कई ऐसे उद्योग हैं, जो पूरी तरह से सिरैमिक मैटेरियल पर ही निर्भर है। सिरैमिक का इस्तेमाल ब्रिक्स, सीमेंट, टाइल्स, ग्लास, पॉटरि और स्पार्र्क प्लग कंपनियों में तो होता ही है। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्र्री में इलेक्ट्रिकल इंसुलेटर, डायोडस, मैग्नेटीक कैपिस्टर मैटेरियल आदि में इसका उपयोग बडे पैमाने पर होने लगा है। सिरैमिक टेक्नोलॉजिस्ट के लिए न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, स्पेस टेक्नोलॉजी, मेडिसिन और सीमेंट कंपनी में रोजगार की अच्छी संभावनाएं हैं। इन कंपनियों में सिरैमिक टेक्नोलॉजिस्ट असिस्टेंट या जूनियर टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद वे सुपरवाइजर, प्रोजेक्ट इंजीनियर और रिसर्च डायरेक्टर भी बन सकते हैं।
हो कुछ खास स्किल
सिरैमिक के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए क्रिएटिव और आर्र्टिस्टीक होने के साथ-साथ बेहतर इमेजिनेशन पावर भी होनी चाहिए। साथ ही अपने विचारों को ड्राइंग के माध्यम से व्यक्त करने की कला और रंगों की समक्ष भी जरूर होनी चाहिए।
अच्छी है सैलॅरी
इस क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवरों की सैलॅरी भी काफी अच्छी होती है। सिरैमिक में डिग्री और डिप्लोमा रखने वाले स्टूडेंट्स को शुरुआती दौर में ही 15 से 20 हजार रुपये के करीब प्रति माह सैलॅरी मिलने लगती है। यदि चार से छह वर्ष का कार्य-अनुभव है, तो आपकी सैलॅरी 40 से 50 हजार रुपये हो सकती है। वैसे, फ्रीलांस के रूप में भी अच्छी कमाई करने का भरपूर अवसर होता है।
इंस्टीट्यूट वॉच
सेंट्रल ग्लास ऐंड सिरैमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोलकाता
www.cgcri.res.in
कॉलेज ऑफ सिरैमिक टेक्नोलॉजी, कोलकाता
www.gcect.ac.in
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सिरैमिक्स, कोलकाता
www.iiceram.org
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
www.bhu.ac.in
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, काउरकेला
www.nitrkl.ac.in