केंद्रीय जल आयोग में स्किल वर्क असिस्टेंट के पदों की भर्ती, करें आवेदन
punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 12:14 PM (IST)

केंद्रीय जल आयोग ने जल संसाधन मंत्रालय ने कार्यालय, पर्यवेक्षण इंजीनियर, हाइड्रोलॉजिकल ऑब्जर्वेशन सर्कल, केंद्रीय जल आयोग, नोएडा के माध्यम से स्किल वर्क असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. कैंडिडेट्स 26 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि - 26 सितंबर 2016 तक
कुल - 111 पद
पोस्ट- स्किलवर्कअसिस्टेंट
शैक्षिक योग्यता- किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैट्रिकुलेशनऔर आईटीआईया समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
चयन- चयन शैक्षिक योग्यता और भौतिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें - इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अधिशासी अभियंता, ऊपरी यमुना प्रभाग, केंद्रीय जल आयोग, बी-5, कालिंदी भवन, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली को भेजें।