बढ़ सकती है इन स्कूलों की फीस!

Tuesday, Nov 22, 2016 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ रहे गैर सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी कर्मचारियों के बच्चों से ज्यादा फीस भरनी पड़ सकती है। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को अगर इस प्रस्ताव की मंजूरी मिली तो यह प्रस्ताव लागू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय की फाइनेंस कमिटी से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। केंद्रीय विद्यालयों में अलग-अलग श्रेणियों में स्टूडेंट्स के दाखिले होते हैं।

पहली कक्षा से लेकर चौथी कक्षा में केंद्र सरकार के स्वायत्त संस्थान, राज्य सरकार और राज्य सरकार के स्वायत्त संस्थानों में काम करने वाले लोगों के बच्चे मौजूद हैं। 5वीं कक्षा उन स्टूडेंट्स की हैं जिसमें इन 4 कक्षाओं के अलावा किसी को भी दाखिला दिया जाता है। फाइनेंस कमिटी ने इस प्रस्ताव को पास किया है कि 5वीं कक्षा में आने वाले स्टूडेंट्स से 500 रुपए अतिरिक्त फीस ली जाए। यह फीस हर तीसरे माह वसूली जाएगी। अभी केंद्रीय विद्यालयों में 500 रुपए विद्यालय विकास निधि,100 से 150 रुपए कंप्यूटर फीस और 9वीं कक्षा से ट्यूशन फीस ली जाती है।
 

Advertising