बोर्ड परीक्षाओं में CCTV कैमरे से रखी जाएगी नजर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 11:37 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी है कि निकट भविष्य में सभी परीक्षा केन्द्रो को सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की जद में रखा जाएं।   

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के परीक्षा केन्द्रों को विद्यालय स्तर पर सीसीटीवी कैमरे के संसाधन जुटाकर परीक्षा के दौरान सीधा बोर्ड के परीक्षा नियन्त्रण कक्ष से जोड़ा जाएं। उन्होंने बोर्ड को निर्देश दिया कि बोर्ड सरकारी विद्यालय वाले परीक्षा केन्द्रो पर स्थायी रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्ययोजना को मूर्त रूप प्रदान करे।  बोर्ड की बैठक में प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत,बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्री डिडेल ने बताया कि बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं 7 मार्च को प्रारम्भ होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगी और सैकण्डरी परीक्षाएं 14 मार्च को प्रारम्भ होकर 28 मार्च को समाप्त होगी।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News