RRB NTPC 6th Phase Exam : छठे फेज का CBT 1 एडमिट कार्ड जारी, 1 अप्रैल शुरू परीक्षाएं

Tuesday, Mar 30, 2021 - 01:44 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड RRB, NTPC की छठे चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छठे चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट- rrbcdg.gov.in

परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू
ध्यान रहे, उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। छठे फेज की परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल 2021 तक ली जाएंगी। इस चरण की परीक्षाएं 1,3,5,6,7, और 8 अप्रैल को परीक्षाएं होनी है।

6 लाख उम्‍मीदवार देंगे परीक्षा
जिन उम्मीदवारों ने इस फेज में शामिल होना है उनके एग्जाम सिटी व सेंटर की जानकारी 22 मार्च को ही जारी की जा चुकी है। छात्रों को फ्री ट्रैवल पास भी पहले उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इस फेज में लगभग 6 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और ऑनलाइन संपन्न होगी। भर्ती अभियान के जरिए 35280 पदों को भरा जाना है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर छठे चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज के खुलने पर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि व पासवर्ड भरकर सबमिट करें।
स्क्रीन पर आरआरबी एनटीपीसी का प्रवेश पत्र खुलेगा। इसे डाउनलोड कर लें।

rajesh kumar

Advertising