खिलाड़ियों के लिए सीबीएसई ने की स्पेशल एग्जाम की व्यवस्था

Thursday, Apr 11, 2019 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए इस साल खिलाडिय़ों के लिए स्पेशल एग्जाम की पॉलिसी तैयार की है। बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में तय तिथि पर परीक्षा नहीं दे पाने वाले खिलाडिय़ों के लिए बोर्ड ने स्पेशल एग्जाम प्रोवाइड कराने की नीति बनाई थी। ऐसे अभ्यर्थी जो साई, युवा एवं खेल मामले मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भेजे गए हैं उन्हें खेल मंत्रालय की सिफारिश पर स्पेशल एग्जाम प्रोवाइड कराए गए हैं। 

इस साल 14 मामलों में विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा के कारण मुख्य परीक्षा नहीं दे पाए अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल एग्जाम की व्यवस्था की गयी है। बोर्ड ने कहा कि बीते वर्ष ही यह पॉलिसी बोर्ड ने खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से बनाई थी। बीते वर्ष सीबीएसई परीक्षा देने वाले कुछ खिलाडिय़ों ने देश-विदेश में खेलकर पदक भी प्राप्त किए थे।

Niyati Bhandari

Advertising