क्वालिटी एजुकेशन के लिए सीबीएसई शुरु करेंगा ‘हब्स ऑफ लर्निंग’

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन और नॉलेज शेयरिंग को बढ़ावा देने के लिए ‘हब्स ऑफ लर्निंग’ योजना की शुरुआत कर रहा है। बोर्ड की ओर से जारी की गई सूचना में कहा गया कि बोर्ड स्कूलों में लर्निंग सहित विभिन्न एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए लर्निंग हब्स की शुरुआत कर रहा है। इसके पीछे के कारण को देखा जाए तो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में समान पाठ्यक्रम होने के बावजूद स्कूलों में शिक्षा का माहौल और रिजल्ट में बहुत अधिक अंतर का पाया जाना है। इसी अंतर को कम या दूर करने के लिए सीबीएसई हर स्कूल को आपस में जोड़ रहा है। हब्स ऑफ लर्निंग में ये स्कूल आपस में जुड़ेंगे तो अकादमिक माहौल में सुधार होने के साथ ही मानव संसाधन, अवस्थापना, टीचिंग-लर्निंग मटेरियल आदि भी साझा कर सकेंगे। 

लर्निंग हब्स में जुडऩे के बाद स्कूल साथ मिलकर करिकुलम बनाना, कठिनाई होने पर को-टीचिंग, क्विज प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट प्रस्तुति, कला प्रदर्शनी, को-करिकुलर व एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों में साथ शामिल होंगे। इसके अलावा स्कूल वार्षिक पेडगॉजिकल करिकुलम तैयार कर उस पर पूरे साल अमल भी करेंगे। इससे स्कूलों में व्याप्त शिक्षण असमानता कम होगी, जिसका लाभ बच्चों को मिलेगा। इस योजना के तहत नजदीकी 5-5 स्कूलों को एक साथ क्लब किया जाएगा। इस व्यवस्था में एक स्कूल को लीड कॉलोब्रेटेर के रूप में मनोनीत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्कूलों के समूह बनाने के लिए बोर्ड ऑनलाइन एफिलिएटिड स्कूल इंफॉर्मेशन सिस्टम (ओएसिस) के डेटा को भी वेरिफाई करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News