सीबीएसई 10वीं और 12वीं के 6 छात्र खेलों में देश का करेंगे प्रतिनिधित्व

Friday, May 11, 2018 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई द्वारा छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए इस साल बोर्ड परीक्षा की तारीख तक को बढ़ाया गया। सीबीएसई के इस प्रोत्साहन की बदौलत 6 छात्र-छात्राएं देश को विभिन्न खेलों में रिप्रजेंट करेंगे। वहीं अन्य छात्र छात्राएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही शिक्षा ग्रहण करेंगे।

सीबीएसई ने स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व युवा खेल मामले मंत्रालय के अनुरोध पर 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को विशेष अनुमति दी है। जिसमें 2 कक्षा 12 के छात्र-छात्रा हैं और 4 कक्षा 10 के छात्र-छात्रा हैं। दिल्ली के दल्लूपुरा स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय की छात्रा रेखा बैंकाक में होने वाले पैरा एशियन गेम्स की वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग ले रहीं हैं। इसके अलावा अमोलिका सिंह और मानव ठक्कर कक्षा 12 से क्रमश: बैडमिंटन और टेबिल टेनिस में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे वहीं अनीश भांवला-रैपिड फायर पिस्टल, सहजप्रीत-वुमेन रिकर्व टीम ढाका, के वेंकटाद्री-एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेंगे। 

pooja

Advertising