सीबीएसई अब जुड़वां बहनों को देगी स्कॉलरशिप

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) अब तक सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप दे रहा था लेकिन अब बोर्ड के एक अधिकारी के बताया कि अब जुड़वां बेटियों को भी स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए उनके अभिभावकों को सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। अधिकारी ने बताया कि सीबीएसई की वेबसाइट पर स्कॉलरशिप का एक सेक्शन है।

यहां से ही अभिभावक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर उन्हें सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम में अपनी गर्ल चाइल्ड के लिए स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। हाल में इस स्कॉलरशिप के लिए बोर्ड ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए कुछ गाइडलाइन जारी की है। इसके लिए विभाग ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को 10वीं में 60 फीसदी अंक के साथ पास होना आवश्यक है। इस स्कॉलरशिप में लड़की को 11वीं और 12वीं यानि 2 साल तक 500 रुपए प्रति माह मिलते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News