CBSE बढ़ाएगा मूल्यांकन केंद्र

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड की तरफ से इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सीबीएसई ने निर्धारित अवधि में परिणाम जारी करने और बोर्ड की परीक्षाएं त्रुटिहीन करने के लिए मूल्यांकन केंद्र बढ़ाने का निर्णय लिया है।

 

बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या कितनी है परीक्षा केंद्रों का बढऩा इस बात पर यह निर्भर करेगा। 2018 की बोर्ड परीक्षा में करीब 2200 परीक्षा मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। वहीं 50 हजार से अधिक शिक्षकों को मूल्यांकन के कार्य में लगाया गया था। बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को त्रुटिहीन रखने और समय से परिणाम जारी करने के लिए सीबीएसई ने अपने संबद्ध सभी 20,500 से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों से शिक्षकों और विद्यालय प्रमुखों का ब्यौरा मागा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News