कॉम्पीटेंसी बेस्ड असेसमेंट लागू करेगी सीबीएसई

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अपने स्कूलों में कॉम्पीटेंसी बेस्ड असेसमेंट लागू करने का फैसला किया है। इससे अलग-अलग क्लास के हिसाब से छात्र-छात्राओं का असेसमेंट के साथ उनके आउट ऑफ क्लास परफॉर्मेंस का भी आंकलन किया जाएगा। बोर्ड ने छात्रों की क्रिएटिविटी बढ़ाने, उनमें तार्किक सोच विकसित करने और लर्निंग आउटकम को सुधारने के लिए छात्रों के मूल्यांकन के लिए अपनाई जाने वाली मूल्यांकन प्रणाली को भी संशोधित किया है।

20 मार्क्स का इंटरनल असेसमेंट  
अब के सत्र से इन विषयों में भी 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट यानी प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। इसके बाद बोर्ड एक्जाम में लिखित परीक्षा के 80 या उससे कम अंकों की होगी। इस 80 अंकों की लिखित परीक्षा में ही 20 प्रतिशत सवाल मल्टीपल च्वॉइस वाले होंगे। जबकि 20 प्रतिशत सवाल केस आधारित होंगे और बाकी बचे सवाल शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले होंगे। मल्टीपल च्वाइस वाले सवालों में खाली स्थान भरो, सही मिलान और सही-गलत फॉर्मेट में सवाल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News