बोर्ड परीक्षार्थियों की मदद करेगा CBSE

Friday, Dec 07, 2018 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं से लेकर मार्किंग पैटर्न सहित कई अहम बदलाव किए हैं। इसकी जानकारी सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। 

 

अब जैसे-जैसे परीक्षाएं करीब आ रही हैं, छात्रों और अभिभावकों में चिंता और जिज्ञासा भी बढ़ रही है। छात्रों की इन्हीं जिज्ञासाओं और उलझनों के जवाब देने के लिए बोर्ड ने काउंसलिंग सेशन करवाने के निर्देश दिए हैं। सीबीएसई के काउंसलिंग सेशन 10 दिसम्बर से शुरू होंगे। इससे बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को बदले हुए पेपर पैटर्न को समझने और परीक्षाओं में आने वाले सवालों से जुड़ी दिक्कतें दूर करने में मदद मिलेगी। सभी स्कूलों में यह काउंसलिंग सेशन रोजाना एक घंटे चलेगा।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि सीबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इन परीक्षाओं की डेटशीट दिसम्बर के मध्य तक जारी हो सकती है। इससे छात्र रिवीजन शेड्यूल तय कर सकेंगे। 

pooja

Advertising