CBSE राज्यों के साथ अंकों के अंतर पर चर्चा करेगी

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 08:53 AM (IST)

कोलकाताः केंद्रीय मंत्री सत्य पाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीबीएसई को निर्देश दिया है कि वह इस बात पर चर्चा करे कि अन्य राज्यों के बोर्ड द्वारा और स्वयं उनके द्वारा परीक्षार्थियों को दिए गए अंकों के बीच के अंतर को कैसे खत्म किया जाए। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब सीबीएसई और अन्य बोर्ड के छात्र विश्वविद्यालयों में अंतर स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आवेदन करते हैं तो ऐसा देखा जाता है उनके अंक 98 फीसदी से 85 फीसदी के बीच में होते हैं। 

मंत्री ने कहा कि इसके बाद विश्वविद्यालयों को विभिन्न बोर्डों के प्रश्नपत्रों के बीच तुलना करके दाखिला फॉर्मुला बनानी होती है। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘ हमने सीबीएसई को पहले ही अन्य राज्यों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के निर्देश दिए हैं। मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रोग्राम ऑफ एजुकेशन के एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीएसई इस मुद्दे पर चर्चा करने की प्रक्रिया में है। सिंह ने हालांकि कहा कि अंक देना संबंधित राज्यों के स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकार क्षेत्र के तहत ही आता है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News