CBSE इस महीने होंगे वोकेशनल एग्जाम, सामने आई डेट्स

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव दिया है। सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्किल एजुकेशन (वोकेशनल) और इससे जुड़े विषयों की परीक्षाओं को फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

PunjabKesari

 सीबीएसई अधिसूचना के मुताबिक मुख्य परीक्षा (कोर विषय) गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, जियोग्रॉफी, भाषाएं व अन्य जुड़े हुए अकादमिक विषयों की परीक्षाओं को मार्च में ही कराया जाएगा। जिसकी घोषणा बोर्ड समय आने पर करेगा। सीबीएसई ने बुधवार को कहा कि यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा डीयू में एडमिशन कट ऑफ संबंधी एक याचिका पर सुनाए गए एक फैसले के चलते लिया गया है। जुलाई में कोर्ट के आदेश के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय से प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई और डीयू को इस मामले पर मिलकर हल निकालने को कहा था। सीबीएसई ने बताया कि इसीलिए बोर्ड ने फरवरी में कक्षा 10 के 15 वोकेशनल विषयों और कक्षा 12 के 40 वोकेशनल विषयों की परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही टाइपोग्रॉफी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन(अंग्रेजी), वेब एप्लीकेशन, ग्रॉफिक्स, ऑफिस कम्युनिकेशन विषयों में रजिस्टर्ड तकरीबन 500 छात्रों की भी परीक्षाएं फरवरी में ही करवाने का फैसला लिया गया है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News