CBSE UGC NET 2018: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख

Friday, Apr 06, 2018 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली: यूजीसी नेट जुलाई 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 मार्च से शुरू हुआ था । नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट 2018) के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जिन्होंने किसी कारण आवेदन नहीं किया अब वह मौके का फायदा उठा कर आवेदन कर सकते हैं। अब 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

वहीं आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल है।  पहले आवेदन करने की तारीख 5 अप्रैल थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  यह परीक्षा 84 विषयों में आयोजित की जाती है। यूजीसी नेट की परीक्षा 08 जुलाई 2018 को आयोजित की जा रही है। यूजीसी नेट 2018 जुलाई परीक्षा के लिए, सीबीएसई ने परीक्षा पैटर्न और आयु सीमा बदल दी है। आपको बता दें कि जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए उम्र सीमा बढ़ाकर 28 से 30 साल कर दी गई है।

शैक्षिक योग्यता:

कैंडिडेट्स को 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। ओबीसी, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एसटी)/दिव्यांग श्रेणी और ट्रांसजेंडर ने 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स किया है तो आवेदन कर सकते हैं। 

तीन की बजाय 2 पेपर होंगे:

पेपर 1-यह 100 मार्क्स का पेपर होगा जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव टाइप अनिवार्य सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल के लिए 2 अंक होंगे और सामान्य प्रकृति के होंगे। इससे कैंडिडेट की टीचिंग/रिसर्च एप्टिट्यूड को परखा जाएगा। यह पेपर एक घंटे का होगा यानी सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक। 

पेपर 2- यह पेपर 11 से 1 बजे तक होगा। 100 अंकों वाले पेपर में प्रश्न कैंडिडेट द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होंगे।

 
परीक्षा शुल्क:

जनरल के लिए 1000 रुपये, ओबीसी के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए 250 रुपये है। 

Punjab Kesari

Advertising