ग्रामिण विद्यार्थियों का करियर सवारेगा सीबीएसई

Thursday, Aug 25, 2016 - 06:55 PM (IST)

इलाहाबाद: सीबीएसई ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का करियर बनाने के लिए और उन्हे आगे बड़ाने के लिए काउंसलिंग सेंटर खोलने का फैसला किया है। इस सेंटर में सीबीएसई के और अन्य सभी बोर्ड के छात्र-छात्राओं की परेशानीयों को हल किया जाएगा।
 
इसमें दसवीं के स्टूडेंट के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट के और इस के साथ ही काउंसलिंग सेंटर में कैंप लगाया जाएगा जिसमें निशुल्क शिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी। मैथ, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों के कठिन पाठों को समझाया जाएगा। इस दौरान बोर्ड काउंसलर एवं विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। 
 
ग्रामीण छात्रों के कैरियर को सही दिशा में ले जाने के लिए सीबीएसई का यह फैसला बहुत मददगार साबित होगा।
Advertising