CBSE Board Exam 2020: बची हुई परीक्षाओं के लिए शुरू की काउंसलिंग सेवा, जानिए डिटेल

Tuesday, Jun 02, 2020 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं के लिए टेली काउंसलिंग सेवा फिर से शुरू कर दी है। बता दें कि देशभर में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में ये सेवा 1 जून 2020 से 15 जुलाई 2020 तक सप्ताह के सातों दिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगी। 

ये है टोल फ्री नंबर
छात्रों को IVRD और लाइव काउंसलिंग की सेवा टोल फ्री नंबर-1800-11-8004 पर मिलेगी जबकि सामान्य पूछताछ का जवाब टेलीऑपरेटर्स दे सकेंगे। 

सीबीएसई बोर्ड ने अपने एक बयान में बताया कि विदेशी स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. लेकिन फिर भी 21 वॉलंटियर प्रिंसिपल और काउंसलर भारत के बाहर के छात्रों के लिए ओमान, सिंगापुर, कतर, UAE, सऊदी अरब, जापान, नेपाल, कुवैत और अमेरिका में उपलब्ध रहेंगे। 

CBSE ने अपने बयान में कहा, "कोविड-19 ने देश और दुनियाभर में सभी के जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. दुनिया भर में लगे लॉकडाउन, स्कूलों के बंद होने, परीक्षाओं के कैंसिल होने के कारण बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की मानसिक तौर पर मदद करने के लिए ये फैसला लिया है."

Riya bawa

Advertising