CBSE Teachers Award 2020: सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और प्रधानाचार्य के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

Thursday, Jun 18, 2020 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और प्रधानाचार्य के वार्षिक पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये पुरस्कार हर साल 5 सितंबर को दिए जाते हैं। 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है। विजेताओं को 50 हजार रुपये मिलेगा। विजेताओं को मेरिट सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

योग्यता
इस पुरस्कार के लिए वे वर्किंग टीचर्स आवेदन कर सकते हैं जिनको सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल में कम से कम 10 सालों तक रेग्युलर पढ़ाने का अनुभव हो और वे प्रिंसिपल्स आवेदन कर सकते हैं जिनको कम से कम 10 सालों का रेग्युलर पढ़ाने का अनुभव और पांच सालों का सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाचार्य के तौर पर सेवा देने का अनुभव हो।

ये हैं लिंक
इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbse.nic.in पर 10 जुलाई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

पुरस्कारों की कुल संख्या: 61
1. प्राथमिक प्राथमिक शिक्षक: 5
2. मध्य मध्य शिक्षक: 5
3. माध्यमिक भाषा शिक्षक: 2
4. माध्यमिक विज्ञान शिक्षक: 2
5. माध्यमिक सामाजिक विज्ञान शिक्षक: 2
6. माध्यमिक गणित शिक्षक: 2
7. माध्यमिक शारीरिक शिक्षा शिक्षक: 1
8. माध्यमिक आईटी शिक्षक: 1
9. माध्यमिक व्यावसायिक विषय शिक्षक: 1
10. सीनियर सेकेंडरी भाषा शिक्षक: 2
11. सीनियर सेकेंडरी साइंस टीचर (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी): 1 + 1 + 1 = 3
12. सीनियर सेकेंडरी गणित शिक्षक: 1
13. सीनियर सेकेंडरी कॉमर्स टीचर (व्यावसायिक अध्ययन, लेखा, अर्थशास्त्र): 1 + 1 + 1 = 3
14. वरिष्ठ माध्यमिक मानविकी शिक्षक (समाजशास्त्र / राजनीति विज्ञान / भूगोल / इतिहास / मनोविज्ञान / कानूनी अध्ययन): 3
15. सीनियर सेकेंडरी फिजिकल एजुकेशन टीचर: 1
16. सीनियर सेकेंडरी आईटी टीचर: 1
17. सीनियर सेकेंडरी वोकेशनल सब्जेक्ट टीच

जाने पूरा प्रोसेस
1. आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
2. फिर continue पर क्लिक करें
3. ऊपर में Register का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करके रजिस्टर करें
4. रजिस्टर्ड होने के बाद लॉगिन करें और सारी डीटेल्स भरकर आवेदन करें

 

Riya bawa

Advertising