CBSE का आदेश,स्टूडेंट्स के लिए हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन पढ़ना होगा जरुरी

Friday, Mar 23, 2018 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्ली : स्टूडेंट्स को सेहत के प्रति जागरुक करने के लिए सीबीएसई ने बड़ा कदम उठाया है। इसलिए सीबीएसई ने सेशन 2018-19 से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम को अनिवार्य कर दिया है। इस विषय को भी बाकी विषयों की तरह ही  पढ़ाया जाएगा और इसका सिलेबस भी सीबीएसई द्वारा तैयार किया जाएगा। 

बोर्ड की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसके अलावा इन विषयों की कक्षाएं रेगुलर चलेंगी। गौरतलब है कि इससे पहले फिजिकल एजुकेशन की कक्षाएं ऑप्शनल होती थी,लेकिन सीबीएसई के इस आदेश के बाद  नए सत्र से 9वीं से 12वीं के छात्रों को इन विषयों की कक्षाएं लेनी होगी। 


सीबीएसई ने स्कूलों को दिए निर्देश
बोर्ड की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सीबीएसई के सभी स्कूलों में इन विषयों को इसी सेशन से पढ़ाना अनिवार्य होगा। इसलिए स्कूल इन विषयों के हिसाब से अपना टाइम टेबल बनाएं। 

Punjab Kesari

Advertising