सीबीएसई के परिणाम मई में आएंगे

Monday, Apr 30, 2018 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली : रविवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया जिसके बाद सीबीएसई बोर्ड के छात्र भी रिजल्ट के लिए उत्सुक हैं। सीबीएसई के  अनुसार रिजल्ट में कोई देरी नहीं है मई के तीसरे या चौथे सप्ताह रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट तय समय पर जारी कर दिया जाएगा।
 

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 12वीं क्लास के इकनॉमिक्स का पेपर दोबारा लिए जाने और स्ट्राइक के कारण 2 पेपर टाले जाने के बावजूद भी इस साल रिजल्ट घोषित किए जाने में कोई देरी नहीं होगी। उन्होंने कहा, '12वीं का इकनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा कराया गया था। इसके अलावा, 12वीं का हिंदी और 10वीं का फ्रेंच, संस्कृत और उर्दू के पेपर पंजाब सरकार की रिक्वेस्ट पर 27 अप्रैल के लिए टाल दिए गए थे।' 

pooja

Advertising