CBSE Result: परिणाम में दिव्यांग छात्राओं का जलवा, नेत्रहीन सान्या ने छोड़ा सबको पीछे

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 10:24 AM (IST)

गाजियाबाद: उत्तम फॉर गल्र्स स्कूल की छात्रा सान्या ने दिव्यांगता को भी मात देकर सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 498 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से ऑल ओवर इंडिया टॉपर रहीं। सनसिटी गुरुग्राम की छात्रा अनुष्का पांडा ने भी विशेष वर्ग में इतने ही अंक हासिल कर टॉपर बनीं। 


जन्म से ही नेत्रहीन दिव्यांग सान्या ने अंग्रेजी में 99, हिन्दी में 97, मैथ में 95, विज्ञान में 98 व सोशल साइंस में 100 अंक हासिल किए। इस उपलब्धि के लिए वह अपनी टीचर सालेहा खान को विशेष तौर पर श्रेय देती है। जिन्होंने एक गुरु के साथ-साथ एक मित्र की तरह उनका पूरा सहयोग किया।

PunjabKesari

 
सान्या का कहना है कि उनका लक्ष्य सिर्फ पढ़ाई करना है। पॉलिटिक्ल साइंस के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। सान्या का कहना है कि उन्हें विश्वास था कि वह बेहतर अंक के साथ पास होंगी, लेकिन देश में भी अपना स्थान बनाने में कामयाब होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News