CBSE 10th-12th Result: इस दिन जारी होगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, लिंक से करें चेक

Friday, Jul 03, 2020 - 08:30 AM (IST)

नई दिल्ली-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं को परिणाम जल्द जारी होने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम  15 तारीख को जारी होगा। 

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने यह जानकारी 26 जून को सुप्रीम कोर्ट को दी। वहीं इसी को देखते हुए ICSE ने कोर्ट में कहा, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा के छात्रों को बाद में परीक्षा देने का विकल्प दे सकते हैं, लेकिन छात्रों को नंबर देने का तरीका सीबीएसई से थोड़ा अलग होगा।

एेसे मिलेंगे नंबर
- अब कक्षा 10 और 12 के छात्र जिन्होंने परीक्षा पूरी कर ली है, उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आएगा.
- जिन छात्रों ने 3 से अधिक पेपर दिए हैं, शेष पेपर के लिए सर्वश्रेष्ठ 3 विषयों के औसत के अंक दिए जाएंगे
- जिन लोगों ने 3 पेपर खत्म किए हैं, शेष परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 2 विषयों के औसत अंक मिलेंगे.
- जिन लोगों ने 1 या 2 पेपर दिए, उनके परिणाम बोर्ड के प्रदर्शन और "आंतरिक / प्रैक्टिकल मूल्यांकन" पर होंगे.

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 

Riya bawa

Advertising