CBSE  Result 2018: इस दिन आ सकता है 10वीं का रिजल्ट

Thursday, May 17, 2018 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली:  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन CBSE के 10वीं के नतीजे 30 मई 2018 को घोषित हो सकती है। इससे पहले खबरें आ रही थी कि CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो सकता है।  लेकिन 10वीं के रिजल्ट की तारीख बदल कर 30 मई कर दी गई है।  सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

 सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा परीक्षा परिणाम गूगल पर भी उपलब्ध रहेगा जहां से छात्र अपने रिजल्ट को देख सकते हैं।

बता दें कि सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा 5 मार्च 2018 से 4 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थी। इसके लिए देश भर में कुल 4453 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वर्ष 2018 में कक्षा 10 में 16.38 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुई थीं। इसमें 9,67,325 लड़के और 6,71,103 लडकियां रहीं।

गौरतलब है कि सीबीएसई अध्यक्ष अनिता करवल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब 20 अंक वाली आंतरिक परीक्षा व 80 अंक वाली विषय परीक्षा के अंकों को मिलाकर 33 फीसद अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी पास माने जाएंगे। पहले ऐसा नहीं था।

Punjab Kesari

Advertising