होली के अवसर पर सीबीएसई ने छात्रों के लिए जारी किए सुझाव

Monday, Mar 09, 2020 - 03:12 PM (IST)

एक तरफ सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स के मैथ का पेपर है वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर लोगों के दिमाग में डर का माहौल है। ऐसे में सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को सुरक्षित तरीके से होली खेलने के लिए कुछ टिप्स दी दिये है। सीबीएसई ने सुझाव साझा करने से पहले कोरोना वायरस के खिलाफ एक विस्तृत सलाह दी हैं कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को सुरक्षित रहने और बुनियादी स्वच्छता का पालन करने की जरुरत है। 

 


सीबीएससी द्वारा दिये सुझावः
1. सीबीएससी ने कहा कि अपने दिन की शुरुआत जल्दी और पूरे 3 घंटे के सैंपल पेपर रिवीजन के साथ करें। आमतौर पर होली का त्यौहार दोपहर से शुरू होता है, इसलिए इसके पहले पढ़ाई कर लें। यहां आपको चार घंटे पढ़ने के लिए मिल जाएंगे। 2. सीबीएसई ने कहा कि न छूटने वाले रंगों से बचने के लिए पहले से सावधानी रखें।
3. रंग खेलने के लिए दो से तीन घंटे का समय निर्धारित करें। 
4.किसी को अपने चेहरे पर रंग न लगाने दें। हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें।

Riya bawa

Advertising