सीबीएसई प्रश्नपत्र लीक आरोपी ने कहा ,के एस राणा से कोई संबंध नहीं

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्ली: कक्षा12 वीं के अर्थशास्त्र प्रश्नपत्र लीक में कथित भूमिका मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों ने निलंबित सीबीएसई के अधिकारी के साथ किसी तरह का संबंध होने से इंकार किया है। सीबीएसई अधिकारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि बवाना में मदर खजानी कान्वेंट स्कूल के गिरफ्तार किये गये शिक्षक रिषभ(29) और रोहित(26) और निजी कोचिंग  सेंटर के शिक्षक तौकीर(26) से सीबीएसई के निलंबित अधिकारी के एस राणा के साथ संभावित संबंधों को लेकर पूछताछ की गयी लेकिन उन्होंने राणा साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इंकार किया। राणा को अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र मदर खजानी कान्वेंट स्कूल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। 

उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र निर्धारित समय से पहले पहुंचा दिए गए और रिषभ एवं रोहित को अपने सहयोगी तौकीर के साथ प्रश्नपत्र की तस्वीर साझा करने का मौका मिल गया। उन्होंने बताया, ‘‘ हमने रिषभ और रोहित से राणा के बारे में पूछताछ की लेकिन उन्होंने मामले में उनकी संलिप्तता से इंकार किया। अगर हमें अधिकारी( राणा) के शामिल होने के बारे में तथ्य मिलते हैं तो उसके खिलाफ जांच की जाएगी। उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। जांच के बारे में हम बोर्ड से ब्यौरा लेंगे।’’ दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई प्रश्नपत्रों लीक के सिलसिले में दो मामले दर्ज किए हैं। दसवीं कक्षा के गणित और12 वीं कक्षा का अर्थशास्त्र की परीक्षा क्रमश: 28 और 26 मार्च को आयोजित की गईं थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News